खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में मनाया गया शिक्षक दिवस

Teachers Day celebration

खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के लिए अलग अलग गतिविधियां पेश की। कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को याद किया और उनके लिए कविता, स्पीच व सांग आदि पेश किए। मंच का संचालन बी. कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरनजीत कौर ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुखदेव सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को इस दिन की महत्वता के बारे में बताया और इस दिन संबन्दी इतिहास से बच्चों को जागरूक करवाया।। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अलग अलग सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए व एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। इसके इलावा कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर राम कुमार सैनी व डॉ नीना कौशिक ने भी बच्चों को संबोधित किया और अच्छे उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर समूह स्टाफ मौजूद रहा।

Performance at Shaheedi jor mela, Sri Fatehgarh Sahib

Shaheedi jor mela fatehgarh Sahib

Students of SGHS Khalsa college have participated in various events organized at Shaheedi Jod Mela Fatehgarh Sahib. Shaheedi Jod mela is celebrated in memory of  Younger sons of  10th guru of Sikhs Sri Guru Gobind Singh ji named Baba Jorawar Singh Ji and Baba Fateh Singh ji. The Jod mela is organized for three days in the month of december. There are various types of  competitions that are organized for the students. The students from different college of  Punjab, Haryana and various other states participates in these competitions. The students  of Sri Guru Harkrishan Sahib Khalsa college have participated in vaar gayan competition for the first time, and they give their best performance. Moreover  like every year the students also participated in the  Dastaar Bandi, and Painting competition organized at mata gujri college, sri Fatehgarh sahib.