
Prof. Gursimran Kaur of Music attended a conference at Lahore College for women university, Pakistan
Second time kurukshetra university Hockey champion (2017-18)
NSS CAMP
A one day NSS Camp was organised on 2nd October 2017 to observe the SWACHH BHARAT campaign.
Admissions 2017-18
खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में मनाया गया शिक्षक दिवस
खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के लिए अलग अलग गतिविधियां पेश की। कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को याद किया और उनके लिए कविता, स्पीच व सांग आदि पेश किए। मंच का संचालन बी. कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सिमरनजीत कौर ने किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुखदेव सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को इस दिन की महत्वता के बारे में बताया और इस दिन संबन्दी इतिहास से बच्चों को जागरूक करवाया।। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अलग अलग सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए व एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। इसके इलावा कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर राम कुमार सैनी व डॉ नीना कौशिक ने भी बच्चों को संबोधित किया और अच्छे उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर समूह स्टाफ मौजूद रहा।
Teej Festival and Talent Show
Students participating in Teej competition and Talent hunt Competition
One Day National Seminar
A one day national seminar was organized by the punjabi department of the college on dated 27th March,2017.